एक्सप्लोरर
Advertisement
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच पर बोले पूर्व अंपायर: 'ऐसा लगा युद्ध चल रहा हो'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2014 के एडीलेड टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार तकरार हुई थी और अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच अक्सर बेहद रोमांचक होते हैं. टेस्ट सीरीज में ये रोमांच कई बार कड़े मुकाबले और खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी तक पहुंच जाता है. बीते कुछ सालों में ये स्थिति कई बार देखने को मिली है. ऐसे ही एक मैच का जिक्र पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने किया और उसे ‘युद्ध जैसी स्थिति’ बताया. गोल्ड ने ये बात 2014 के एडीलेड टेस्ट को लेकर कही.
अक्सर अपनी स्लेजिंग के जरिए विपक्षी टीम को अस्थिर करने की कोशिश करने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को हाल के सालों में भारतीय टीम से इस मामले में भी कड़ी टक्कर मिली है. भारतीय खिलाड़ी भी मैदान में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से जुबानी जंग में उलझने से बचते नहीं हैं.
पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होने वाले इंग्लैंड के अंपायर इयान गोल्ड ने बीबीसी रेडियो 5 के एक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैदान पर रवैये की बात करते हुए एडीलेड टेस्ट का जिक्र किया. गोल्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्सर दूसरी टीमों पर दादागिरी दिखाती थी. गोल्ड ने कहा कि कई बार उनका व्यवहार देखकर वो हैरान हो जाते थे.
2014 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एडीलेड टेस्ट के बारे में बोलते हुए गोल्ड ने कहा- “पहली बड़ी घटना हुई थी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड टेस्ट में, जो फिलिप ह्यूज के निधन के बाद हुआ था. मैच के पहले 2 दिन बहुत कमाल के थे. लेकिन अगले 3 दिन वहां बिल्कुल युद्ध जैसी स्थिति थी.”
दोनों टीमों के बीच हुई थी तनातनी
भारतीय टीम 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. सीरीज की शुरुआत से एक हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फिलिप ह्यूज की एक मैच के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद पहले टेस्ट मैच का वेन्यू ब्रिस्बेन से बदलकर एडीलेड किया गया. इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक दूसरे से कई बार उलझे. पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली, शिखर धवन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ समेत कई खिलाड़ियों के बीच तनातनी हुई थी. कोहली ने मैच की दोनों पारियों में बेहतरीन शतक लगाए, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 48 रन से मैच हार गई.साल 2021 में होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन, अक्टूबर में खेला जाना चाहिए IPL: ब्रैंडन मैकुलम
खाली स्टेडियम में मैच और IPL को लेकर अटकलों पर रोहित शर्मा ने कही अहम बात
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion