Champions Trophy: भारत नहीं तो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं, दिग्गज का बयान सुनकर हिल जाएगा पाकिस्तान
ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस विषय पर एक भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान दे डाला है.
Aakash Chopra on India Travel Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा हर एक दिन बीतने के साथ अधिक गंभीर बनता जा रहा है. टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च महीने में पाकिस्तान में खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुकी है. PCB इस विषय पर पुष्टि भी कर चुका है कि उसे ICC ने ई-मेल के माध्यम से बताया कि भारतीय टीम पाकिस्तान आने को राजी नहीं है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही जद्दोजहद पर अनोखा बयान दिया है कि भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी करवाने का कोई अर्थ नहीं होगा.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए बताया, "यह एक ICC इवेंट है, प्रसारणकर्ताओं ने इसमें बहुत सारा पैसा निवेश किया है. अब अगर आईसीसी, भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी को सुनिश्चित नहीं कर पाता है तो प्रसारणकर्ता यहां पैसा इन्वेस्ट नहीं करेंगे या फिर वित्तीय रणनीतियों का मूल्यांकन किया जाएगा. अगर भारत ने हिस्सा नहीं लिया तो चैंपियंस ट्रॉफी से होने वाली कमाई भी कम होगी."
पाकिस्तान फायदा नहीं उठा सकता
आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में 2023 वर्ल्ड कप को भी याद किया, जब PCB के तत्कालीन अध्यक्ष जाका अशरफ ने कहा था कि वो अपनी टीम को 'दुश्मन मुल्क' भेज रहे हैं. उस समय कहा गया था कि भविष्य में भारत अगर पाकिस्तान आने से इनकार करता है तो पाक टीम कोई मैच खेलने भारत नहीं जाएगी. आकाश चोपड़ा अनुसार यहां ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसका पाकिस्तान फायदा उठा सके और यही सच्चाई है. आकाश चोपड़ा ने कहा, "मैं मानता हूं कि भारतीय टीम के ना होने से चैंपियंस ट्रॉफी का कोई अर्थ नहीं निकलता. पाकिस्तान समेत प्रत्येक टीम इस बात को अच्छे से समझती है."
PCB की बात करें तो बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने भारत सरकार के रुख पर पाकिस्तान सरकार से सलाह मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी के चेयरमैन फिलहाल इंतजार कर रहे हैं कि उनकी सरकार इस मामले का क्या तोड़ निकालती है.
यह भी पढ़ें:
भारत के फैसले से चिढ़ा पाकिस्तान, अगर नहीं हुआ ऐसा तो पाक टीम नहीं खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी