पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन हो गया है. अब्दुल कादिल को क्रिकेट जगत में लेग स्पिन गेंदबाज़ी को फिर से इजाद करने के लिए पहचाना जाता था. अब्दुल का कादिर का कार्डिक अरेस्ट की वजह से लाहौर में निधन हुआ.


कादिर 1980 में पाकिस्तान की सबसे सफलतम टीमों में से एक का हिस्सा था. उन्होंने शेन वॉर्नर और मुश्ताक अहमद जैसे दिग्गज स्पिनर्स को भी क्रिकेट की बारीकियां सिखाई. आज जब उनके हृद्य की गति रुकी तो उनकी उम्र 63 साल थी. आज से नौ दिन बाद ही उनका 64वां जन्मदिन भी आने वाला था.

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खेलने के बाद भी कादिर ने अपने मुल्क के लिए क्रिकेट में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं. उन्होंने गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर एक प्राइवेट अकेडमी भी चलाई.

कादिर के निधन की खबर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्वीट किया और लिखा, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दिग्गज अब्दुल कादिर के निधन की खबर से स्तब्ध है, हम उनके परिवार और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.''

कादिर ने पाकिस्तान के लिए कुल 67 टेस्ट मुकाबलों में 236 विकेट लिए. वहीं 104 वनडे मैचों में भी उन्होंने 132 विकेट अपने नाम किए.