पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का आज लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व वित्तमंत्री के निधन से दिल्ली के क्रिकेटर्स को भी गहरा झटका लगा है. दिल्ली के लिए खेलते हुए भारतीय टीम तक पहुंचे कई क्रिकेटर्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. अरुण जेटली साल 1999 से 2013 के बीच दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे.

अरुण जेटली के निधन पर दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी शोक व्यक्त किया है. गंभीर ने ट्वीट में जेटली जीत को पिता तुल्य बताया.

पूर्व दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट में कहा, ''पिता आपको बोलना सिखाते हैं लेकिन पिता-तुल्य इंसान आपको बात करना सिखाते हैं. एक पिता आपको चलना सिखाते हैं, जबकि एक पिता जैसा आपको कूच करना सिखाता है. पिता आपको नाम देता है लेकिन एक पिता-तुल्य इंसान आपको पहचान दिलाता है. मैंने आज अपने पितातुल्य इंसान अरुण जेटली जी को खो दिया. RIP सर.''




गौतम गंभीर भी दिल्ली के उन क्रिकेटर्स में शुमार थे, जिन्होंने अरुण जेटली के प्रेसिडेंट रहते हुए दिल्ली की टीम से खेलने का मौका मिला. वहीं उनके अध्यक्ष रहते हुए ही गंभीर भी भारतीय टीम तक पहुंचे और अपने कई आयाम बनाए.

गौतम गंभीर बाद में अरुण जेटली की ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़े और पूर्व दिल्ली से मोदी सरकार में सांसद भी चुने गए.