Saqlain Mushtaq On Virat Kohli & Babar Azam: पिछले लंबे समय से विराट कोहली और बाबर आजम के बीच क्रिकेट दिग्गज लगातार तुलना कर रहे हैं. हालांकि, बाबर आजम कई बार कह चुके हैं कि विराट कोहली को वह अपना आदर्श मानते हैं, इसके अलावा उनके बीच रिश्ते भी काफी अच्छे हैं. बहरहाल, एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. जिसके बाद से दोनों खिलाडि़यों के बीच बेस्ट चुनने की बहस फिर से शुरू हो गई है. इस बहस के बीच पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक ने बड़ा बयान दिया है.
'बाबर आजम बेहतर, लेकिन विराट कोहली दिल के करीब'
पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक के मुताबिक, बाबर आजम विराट कोहली की तुलना में बेहतर हैं, लेकिन विराट कोहली सकलैन मुश्ताक के दिल के बेहद करीब हैं. दरअसल, विराट कोहली और बाबर आजम पर जब सकलैन मुश्ताक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बाबर आजम के साथ जाएंगे, लेकिन विराट कोहली मेरे दिल के बहुत करीब है. गौरतलब है कि आज शाम पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
बाबर आजम से बेहतर हैं विराट कोहली- सनथ जयसूर्या
वहीं, पिथले दिनों श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि विराट कोहली और बाबर आजम में अगर किसी एक को चुनना हो तो वह विराट कोहली के साथ जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा बेटा भी विराट कोहली का बड़ा फैन है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली. यह विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां जबकि इंटरनेशनल टी20 मैच में पहला शतक है. इसके अलावा विराट कोहली एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें-