Virat Kohli ने भारतीय क्रिकेट की सोच को बदला, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
Virat Kohli अपने खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं, लेकिन पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की सोच को बदला है.
Arun Lal On Virat Kohli: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का हालिया फॉर्म खराब चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के अलावा टी20 और वनडे सीरीज में भी विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म के कारण लगातार पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर हैं, लेकिन इस बीच पूर्व क्रिकेटर अरूण लाल (Arun Lal) ने विराट कोहली का बचाव किया है.
'विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की सोच को बदला'
पूर्व क्रिकेटर अरूण लाल का मानना है कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की सोच को बदला है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा वक्त था जब भारतीय टीम टेस्ट मैचों में जीत के बजाय ड्रॉ के लिए खेलती थी, लेकिन विराट कोहली ने इस सोच को बदला. भारतीय टीम में जीत वाली मानसिकता लाने का श्रेय विराट कोहली को जाता है. उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली ने हार के डर के बगैर भारतीय टीम में जीत वाली मानसिकता का संचार किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं होंगे विराट
गौरतलब है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. विराट कोहली को आराम देने के बाद पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि अब इस दिग्गज को घेरलू क्रिकेट (Domestic Cricket) खेलना चाहिए. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के अलावा दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
IND Vs WI Preview: वेस्टइंडीज के सामने बेहद मजबूत है टीम इंडिया, धवन जीत के साथ करना चाहेंगे आगाज
Wasim Akram की मांग- इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर से हटाया जाए वनडे क्रिकेट