नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को बाइपास सर्जरी कराने के कारण शहर के एक अस्पताल में लगभग तीन हफ्ते बिताने के बाद छुट्टी मिल गयी है. इस 74 साल के पूर्व भारतीय कप्तान की हृदय संबंधी परेशानियों के कारण पिछले महीने सर गंगाराम अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गयी थी. इसके बाद उनके मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्कों के लिये भी ऑपरेशन किया गया था.


बेदी के एक करीबी मित्र ने बताया कि उनकी हालात में अब काफी सुधार है और उन्हें गुरुवार की शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई- भाषा से कहा, "चिकित्सकों को लगा कि अब वह घर जा सकते हैं और इसलिए उन्हें कल छुट्टी दे दी गयी. उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी गयी है."


ऐसा रहा था बेदी का इंटरनेशनल करियर


भारत के लिए जुलाई 1974 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट में 266 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 14 बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट झटके. एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/98 रहा. वहीं उन्होंने 10 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उनके नाम सात विकेट रहे.


यह भी पढ़ें- 


बेहद अजीब है इस बॉलर का एक्शन, पांच बार हाथ घुमाकर करता है गेंदबाजी, हरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियो