पिछले साल दिसंबर के महीने में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चले गौतम गंभीर के अब राजनीति में हाथ आज़माने की खबरें हैं. इस बार लोकसभा चुनाव से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी दिल्ली की नई दिल्ली सीट पर टीम इंडिया के इस पूर्व ओपनर को उतारने का मन बना चुकी है.
37 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए तो पहले ही कमाल कर चुके हैं लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बीजेपी उनके नाम पर नई दिल्ली सीट से मुहर लगा सकती है.
एबीपी न्यूज को पुख्ता जानकारी मिली है कि गौतम गंभीर नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अभी नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी बीजेपी की सांसद हैं. लेकिन गौतम गंभीर का घर दिल्ली के राजेंद्र नगर में है और राजेंद्र नगर नई दिल्ली लोकसभा सीट में आता है. ये खबर सुनकर आपके मन में ये सवाल होगा कि बीजेपी गौतम गंभीर को टिकट क्यों देना चाहती है.
दरअसल हाल ही में गौतम गंभीर ने कई ऐसे ट्वीट किए जिसके बाद लोगों ने ये आशंका जताई कि गौतम गंभीर बाकी राजनीतिक पार्टियों के मुकाबले बीजेपी के करीब नज़र आते हैं.
दरअसल गौतम ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के धरने पर भी हमला करते हुए कहा था कि 'दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा लोग हैं हजारों समस्याएं हैं. लेकिन क्या हल निकाला है. मुख्यमंत्री केजरीवाल का एक और स्पेशल धरना. शर्मनाक!'
जब केजरीवाल के विज्ञापन अखबार में छपे तो गौतम गंभीर ने ट्वीट करके सवाल पूछा था कि 'वो टैक्स चुकाने वालों का पैसा अपने चुनावी अभियान के लिए इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं.'
इतना ही नहीं देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी गौतम गंभीर के संन्यास लेने के बाद उनके योगदान की सराहना करते हुए एक चिट्ठी लिखी थी.
15 साल तक देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले गौतम गंभीर 58 टेस्ट मैच और 147 वनडे खेल चुके हैं. वनडे मैच में 11 शतक लगाकर गंभीर ने 5238 रन बनाए और टेस्ट में 9 शतकीय पारी खेलकर 4154 रन बनाए
गौतम गंभीर को बीजेपी उम्मीदवार बनाती है तो फिर उनकी जीत की गारंटी भी मानी जा रही है. नई दिल्ली की सीट पंजाबी बिरादरी के उम्मीदवार के लिए फिट मानी जाती है. वैसे भी एबीपी न्यूज का सर्वे कह रहा है कि दिल्ली की सातों सीट बीजेपी ही जीतेगी.