एक्सप्लोरर
Advertisement
वित्तमंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए गौतम गंभीर
पिछले साल दिसंबर के महीने में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चले गौतम गंभीर आज बीजेपी में शामिल हो गए है.
साल 2018 दिसंबर के महीने में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चले गौतम गंभीर आज बीजेपी में शामिल हो गए है. गौतम गंभीर ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. इससे पहले ऐसी एबीपी न्यूज को ये खबर मिली थी कि गंभीर बीजेपी दिल्ली की नई दिल्ली सीट चुनाव लड़ेंगे.
37 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए तो पहले ही कमाल कर चुके हैं. लेकिन अब वो पीएम मोदी के महारथी बनकर मैदान में नज़र आएंगे. पार्टी की सदस्यता लेते हुए गंभीर ने कहा कि ''मैं पीएम नरेन्द्र मोदी के विज़न से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. राजनीति से जुड़ने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.''
वहीं गौतम गंभीर के चुनाव लड़ने को लेकर वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा कि इसपर पार्टी की चुनाव समिति फैसला लेगी. इसके साथ ही बीजेपी में गंभीर के शामिल होने पर वित्तमंत्री ने कहा, ''गौतम गंभीर के आने से पार्टी का लाभ होगा और उनके टेलेंट का इस्तेमाल हो सकेगा.''
हालांकि इससे पहले कई ऐसी खबरें आईं थी कि बीजेपी उनके नाम पर नई दिल्ली सीट से मुहर लगा सकती है. अभी नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी बीजेपी की सांसद हैं. लेकिन गौतम गंभीर का घर दिल्ली के राजेंद्र नगर में है और राजेंद्र नगर नई दिल्ली लोकसभा सीट में आता है. ये खबर सुनकर आपके मन में ये सवाल होगा कि बीजेपी गौतम गंभीर को टिकट क्यों देना चाहती है.
दरअसल हाल ही में गौतम गंभीर ने कई ऐसे ट्वीट किए जिसके बाद लोगों ने ये आशंका जताई थी कि गौतम गंभीर बाकी राजनीतिक पार्टियों के मुकाबले बीजेपी के करीब नज़र आते हैं. आज ये बाद साफ हो गई है कि अब वो बीजेपी के सदस्य के तौर पर राजनीति में आगे बढ़ेंगे.
इससे पहले देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी गौतम गंभीर के संन्यास लेने के बाद उनके योगदान की सराहना करते हुए एक चिट्ठी लिखी थी.
15 साल तक देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले गौतम गंभीर 58 टेस्ट मैच और 147 वनडे खेल चुके हैं. वनडे मैच में 11 शतक लगाकर गंभीर ने 5238 रन बनाए और टेस्ट में 9 शतकीय पारी खेलकर 4154 रन बनाए
आपको बता दें कि हाल ही में इस पूर्व क्रिकेटर को भारतीय क्रिकेट में अपनी सेवाओं के लिए देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी नवाज़ा गया था.
कल रात ही बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 184 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें पीएम मोदी से लेकर कई दिग्गज नेताओं के नाम का ऐलान किया गया. लेकिन दिल्ली की किसी भी सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion