Virat Kohli in T20: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका बल्ला नहीं चल रहा है. हाल ही में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली को आराम दिया गया था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 11 और 20 रन की पारी खेली. अब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 में नजर आएंगे. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी में खेला था. विराट ने 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं.


रोहित-कोहली को आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. इस सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है. टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया है. इस पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर करसन घावरी (karsan ghavri) ने सवाल उठाए हैं. 


रोहित-कोहली को कितना आराम चाहिए
स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को कितना आराम चाहिए? विराट ने टेस्ट मैच में कितने समय तक बल्लेबाजी की? उनकी प्राथमिकता भारत के लिए खेलना होनी चाहिए. उन्होंने आईपीएल के दौरान विज्ञापनों की शूटिंग करनी चाहिए न कि भारत के लिए खेलते समय. वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम आप बार-बार ब्रेक नहीं ले सकते हैं.


योग्यता के हिसाब से हो चयन
करसन घावरी (karsan ghavri) ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड क्यूं भेजा है, उन्होंने टेस्ट नहीं खेला और केवल टी20 और वनडे मैच खेलेंगे. क्या उन्हें अभी भी एक और ब्रेक की जरूरत है? उन्होंने पर्याप्त आराम किया है. वहीं विराट (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर उन्होंने कहा कि प्लेयर्स का चयन उनकी योग्यता के हिसाब से होना चाहिए. विराट ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है, लेकिन अगर वह फॉर्म में नहीं हैं तो उसे ड्रॉप कर दें. उन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए जो फॉर्म में हैं. कोहली क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं पर रेपुटेशन के आधार पर आप कब तक खेलेंगे?


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli in T20: पिछले तीन सालों में रोहित से बेहतर रहे विराट, 56 की औसत से बनाए रन, 10 पारियों में जड़े पांच अर्धशतक


Virat Kohli Vivo Ads: खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट को एक और झटका, इस कंपनी ने विज्ञापनों पर लगाई रोक