पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आए आगे, IPL की पूरी कमाई दान में दी
भारत के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. उन्होंने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर आईपीएल 2021 कमेंट्री से हुई पूरी कमाई पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट करने की घोषणा की है. कोरोना के खिलाफ जंग में कई क्रिकेटर अपना योगदान दे चुके हैं.
भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2021 कमेंट्री से हुई पूरी कमाई पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट की है. शुक्ला ने ट्वीट कर कहा, "मुझे खुशी है कि मैं अपने जन्मदिन पर आईपीएल 2021 की कमेंट्री फीस दान कर रहा हूं. कोरोना की सेकंड वेव से लड़ने में मेरा छोटा सा योगदान"
शुक्ला ने आगे कहा, आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने आसपास के लोगों और उनके सपोर्ट की वजह से हूं. इसलिए जन्मदिन पर किए गए मेरे छोटे से योगदान से इस भारी विपत्ति पर फर्क पड़ सकता है तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी से मास्क पहनने और सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं. शुक्ला ने देश के लिए तीन वनडे और 137 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं.
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कई क्रिकेटर दे चुके हैं अपना योगदान
सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और जयदेव उनादकट, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और ब्रेट ली और वेस्ट इंडीज के निकोलस सहित कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. गौरतलब है कि कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ मेंबर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार को बीसीसीआई को आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामलों में उछाल
देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कहर से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की आपूर्ति और आवश्यक दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 11,964 हो गया. जबकि राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 18,431 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,35,066 हो गया.
IPL 2021: आईपीएल सस्पेंड होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी ने उठाया ऐसा कदम, जानकर आप भी करेंगे तारीफ