दिग्गज क्रिकेटर ने Shreyas Iyer को दी चेतावनी, कहा- 'वो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं, कोई दया नहीं दिखेगी'
Former cricketer Madan Lal: टी20 विश्वकप 2022 से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में श्रेयस को दिक्कत हो सकती है. वहां अय्यर को शॉर्ट बॉल मिलेंगी.
Australian cricketers: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन सीरीज के जरिए भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2022 की तैयारी कर रही है, साथ ही उन खिलाड़ियों को भी आजमा रही है जो टी20 स्क्वॉड का हिस्सा होंगे. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की जगह पक्की मानी जा रही है.
मदन लाल ने कही ये बात
हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में श्रेयस को दिक्कत हो सकती है. उन्होंने अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अगर आपकी कोई कमज़ोरी है, तब विरोधी आपके पीछे पड़ जाएंगे. वह आपको शॉर्ट बॉल करेंगे, जिससे आपको ही निपटना होगा. आप भले ही शतक लगा दें, वह आपके लिए ताली बजाएंगे लेकिन छोड़ेंगे नहीं. वहां कोई दया नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जैसी तकनीकें उपलब्ध हैं, उससे टीम मैनेजमेंट आपकी परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकता है. ऐसे में आपको तैयारियों में जुट जाना चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहे फेल
बता दें कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के अहम खिलाड़ी श्रेयस अय्यर कई बार शॉर्ट बॉल के कारण परेशानी में आ जाते हैं. भारतीय उपमहाद्वीप में यह मुश्किल खुलकर सामने नहीं आती है पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में जहां अच्छा उछाल होता है, वहां इस तरह की मुश्किलें आती हैं. 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रेयस पूरी तरह से फेल साबित हुए थे. अब टी20 विश्वकप भी ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाला है.
ये भी पढ़ें...