भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई बेहतरीन कप्तान हुए हैं और अक्सर ये सवाल उठता है कि किस कप्तान में भारतीय क्रिकेट को ज्यादा ऊंचाईयों पर पहुंचाया. एक तरफ वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सौरव गांगुली, विराट कोहली और अजहरुद्दीन जैसे कप्तान हैं, जिन्होंने टीम का अच्छे से नेतृत्व किया. भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह की मानें तो गांगुली ही भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं.


पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह का मानना है कि किसी भी कप्तान का सही आकलन ये नहीं हो सकता कि उसने कितने मैच या कितने टूर्नामेंट जीते. वह कहते हैं कि किसी भी कप्तान का सबसे अहम काम होता है कि वह अपनी टीम में एक यकीन पैदा करे और अपने खिलाड़ियों को पूरा समर्थन दे.


कप्तानी के मामले में कपिल-धोनी एक जैसे


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मनिंदर ने कहा कि कप्तानी के मामले में कपिल और धोनी एक जैसे हैं. उन्होंने कहा, “जब कपिल टीम के कप्तान थे, तो वो यकीन नहीं था. सकारात्मकता, शांति, कप्तानी में रणनीतिक तौर पर दोनों एक जैसे थे. मेरे लिए कपिल और धोनी एक बराबरी पर हैं. अगर कपिल से पहले किसी ने वर्ल्ड कप जीता होता, तो वह और बेहतर कप्तान हो सकते थे.”


मनिंदर ने यहां गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम में वो धारणा भरी कि भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में कहीं भी जीत सकती है और इसका फायदा धोनी को भी मिला. गांगुली के बारे में बोलते हुए पूर्व स्पिनर ने कहा कि उन्होंने टीम को कई शानदार खिलाड़ी दिए.


गांगुली ने टीम में भरोसा जगाया, नए खिलाड़ियों को मौका दिया


मनिंदर ने कहा, “धोनी खुशकिस्मत थे कि उनसे पहले 1983 में कपिल देव ने वर्ल्ड कप जीता था और फिर धोनी से पहले सौरव गांगुली कप्तान थे, जिन्होंने ये यकीन दिलाया कि हम किसी भी परिस्थिति में कहीं भी जीत सकते हैं.”


कपिल की कप्तानी में खेल चुके मनिंदर ने कहा, “मुझे गांगुली की कप्तानी पसंद थी. वह टैलेंट की पहचान करने में काफी अच्छे थे. उन्होंने युवराज को उठाया और टीम से ड्रॉप हो चुके हरभजन सिंह को फिर से शामिल किया. मेरे ख्याल से सौरव गांगुली ने ही जहीर को काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए कहा था और फिर हमें एक अलग जहीर मिला. मेरे लिए गांगुली सर्वश्रेष्ठ कप्तान थे.”


मनिंदर ने भारत के लिए 1982 से 1993 के बीच 35 टेस्ट और 49 वनडे खेले. इसमें बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 88 टेस्ट और 66 वनडे विकेट हासिल किए थे.


ये भी पढ़ें


Eng vs Pak, 1st test: तीसरे दिन इंग्लैंड ने की शानदार वापसी, दूसरी पारी में लड़खड़ाया पाकिस्तान


चैंपियंस लीग: मैनचेस्टर सिटी और लियॉन ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, रियाल मैड्रिड और युवेंटस बाहर