Venkatesh Prasad On Nupur Sharma Controversy: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैंगबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद से देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. इस बीच कर्नाटक के बेलगाम शहर में फोर्ट रोड पर कुछ लोगों ने नूपुर शर्मा के पुतले को सरेआम फंदे से लटका दिया था. इसी मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने आपत्ति जताई है. 


वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, यह कर्नाटक में नूपुर शर्मा का लटका हुआ पुतला है. विश्वास नहीं हो रहा है कि यह 21वीं सदी का भारत है. मैं सभी से अपील करूंगा कि राजनीति को एक तरफ छोड़ दें और अपनी बुद्धि से काम लें. यह तो बहुत ज्यादा हो गया है. 




नूपुर का पुलता लटकाने की गौतम गंभीर ने भी की निंदा


वहीं क्रिकेटर से सांसद बने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा, "माफी मांगने वाली महिला के खिलाफ पूरे देश में नफरत और मौत की धमकी के भयानक प्रदर्शन पर तथाकथित 'धर्मनिरपेक्ष उदारवादियों' की चुप्पी निश्चित रूप से बहरा करने वाली है." 


गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद देशभर में हंगामा मच गया है. देश के कई राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. शुक्रवार को लोग जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर भी उतर आए और नूपुर की गिरफ्तारी की मांग की.