अकसर अपने मजाकिया अंदाज़ और बेबार राय के लिए पहचाने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट करके कहा है कि सलेक्टर बनना चाहते हैं. आपको बता दें कि इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद एक नए कोच की तलाश है. ऐसे में चयनकर्ताओं का काम भी बेहद अहम है.

अपने अंदाज में मजाक करते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चयनकर्ता बनने की इच्छा जताई. वीरू ने ट्विटर पर लिखा,‘‘मुझे सिलेक्टर बनना है. कौन मुझे मौका देगा.’’




हालांकि इस ट्वीट का क्या मतलब निकाला जाए ये पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता. वीरू ने साल 2015 में ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. जिसके बाद वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के सपोर्ट स्टाफ से जुड़े. जबकि उन्होंने एक बार भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा भी जताई थी.

अपने मजेदार ट्वीट से सहवाग लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं. वह 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कमेंटेटर के रूप में भी सक्रिय हैं.

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मौजूदा भारतीय चयन समिति में पांच चयनकर्ता प्रसाद, देवांग गांधी, शरणदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा हैं. ये सभी भारतीय टीम में रह चुके हैं लेकिन कोई विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं रहे.