पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का आज लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. आज दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर इस कद्दावर नेता ने आखिरी सांस ली. अरुण जेटली के निधन की खबर से देखभर में शोक लहर है लेकिन उनके क्रिकेट जगत जुड़े होने की वजह से भारतीय क्रिकेटर भी उन्हें याद कर रहे हैं.

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का क्रिकेट जगत से जुड़ाव था, वो लंबे समय तक दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार और दिल्ली के क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी शोक जताया है. सहवाग ने ट्वीट कर कहा है कि वो अरुण जेटली जी के निधन से दुखी हैं.

सहवाग ने कहा, ''अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी हूं, सार्वजनिक जीवन में योगदान देने के अलावा उन्होंने दिल्ली क्रिकेट के कई खिलाड़ियों के जीवन में भी अहम योगदान दिया. जिनकी वजह से कई खिलाड़ी भारत के लिए खेल सके. एक समय ऐसा था जब दिल्ली के बहुत अधिक खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर मौके नहीं मिलते थे. लेकिन डीडीसीए में उनके नेतृत्व में मुझ समेत कई दिल्ली के खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का मौका मिला.''




वीरू ने जेटली की जमकर तारीफ करते हुए आगे लिखा, ''वो हमेशा खिलाड़ियों की ज़रूरत को सुनते थे और उनका समाधान भी देते थे. व्यक्तिगत तौर पर मेरा उनके साथ बेहद ही खूबसूरत रिश्ता रहा. मेरी दुआएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. ओम शांति''