Wasim Jaffer On Deepak Hooda: रविवार को एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम होगी, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रविन्द्र जडेजा की जगह कौन होंगे, इस पर लगातार बातें हो रही हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए.
दीपक हुड्डा बल्लेबाजी को मजबूत बनाएंगे- वसीम जाफर
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि दीपक हुड्डा बल्लेबाजी को मजबूत बनाएंगे. हालांकि, रविद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को चुना गया है. वहीं, दीपक हुड्डा एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाती है. गौरतलब है कि भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. वहीं, रविन्द्र जडेजा का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
रविवार को भारत के सामने होगी पाकिस्तान की टीम
वसीम जाफर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल के बजाय दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. दीपक हुड्डा अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो बैटिंग ऑर्डर बेहतर होगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर दीपक हुड्डा गेंदबाजी भी कर सकते हैं. गौरतलब है कि रविवार को सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. उस मैच में रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें-