Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सेंचुरियन में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 113 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी. यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. 


दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ के दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे, जबकि तीसरे मैच में उनके खेलने की स्थिति अभी तक साफ नहीं है. पिछले मैच में कोहली की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि टीम यह मैच हार गई और तमाम दिग्गजों ने केएल राहुल के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. 


जब 300 रनों के लक्ष्य के सामने 54 रनों पर ऑल आउट हो गई थी Team India, Chaminda Vaas के चक्कर में फंसे थे खिलाड़ी


वसीम जाफर ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि टीम मैनेजमेंट को कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपनी चाहिए. जाफर ने कहा कि रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी कर ऐतिहासिक सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. रहाणे ने जितने मैचों में भी कप्तानी की है, उनमें टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जाफर ने कहा कि वह टीम मैनेजमेंट के केएल राहुल को कप्तान बनाने के फैसले से हैरान हुए. 


Cricket Talks: सिडनी टेस्ट के दिलचस्प वाकये के बाद सचिन तेंदुलकर ने दिया ‘नए नियम’ का सुझाव, जानिए क्या है खास


पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि केएल राहुल ने IPL में पंजाब की कप्तानी की है और उन्हें भविष्य में टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. जाफर ने कहा कि वह राहुल का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह कहना चाह रहे हैं कि जब आपके पास रहाणे जैसा खिलाड़ी हो तो राहुल से कप्तानी कराना ज्यादा ठीक रहेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा. अभी तक कोहली को लेकर स्थिति साफ नहीं है. देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी.