Wasim Jaffer: एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रोल किया है. दरअसल, रविवार को एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम 89 रनों पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने शानदार साझेदारी कर मैच भारत की झोली में डाल दिया. हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली.


वसीम जाफर ने शेयर किया फनी वीडियो


दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर हमेशा मजाकिया सोशल मीडिया पोस्ट और मीम्स के कारण चर्चा में रहते हैं. इस बार एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही इस मजेदार वीडियो के जरिए वसीम जाफर ने पाकिस्तानी टीम को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया है.






भारत ने पाकिस्तान को हराया


वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. हार्दिक पांड्या ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर 33 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. दरअसल, इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था.


ये भी पढ़ें-


Mohammad Amir: हार्दिक के ट्वीट पर मोहम्मद आमिर का रिएक्शन बटोर रहा सुर्खियां, जानिए पाक गेंदबाज ने ऐसा क्या कहा


AUS Vs ZIM: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, मिशेल मार्श चोटिल होकर फिर से बाहर हुए