पाकिस्तान में भरे पड़े हैं जोकर..., बेकार फैसलों पर पूर्व क्रिकेटर ने PCB को लगाई लताड़
Pakistan Cricket: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को लताड़ लगाई है.
![पाकिस्तान में भरे पड़े हैं जोकर..., बेकार फैसलों पर पूर्व क्रिकेटर ने PCB को लगाई लताड़ former cricketer yasir arafat calls pakistan cricket board circus and pcb officials are jokers after pak vs ban test series पाकिस्तान में भरे पड़े हैं जोकर..., बेकार फैसलों पर पूर्व क्रिकेटर ने PCB को लगाई लताड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/7723ae2aaee58124f53fd92e078fa3151725554479575975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम की पूरे क्रिकेट जगत में किरकिरी हो रही है क्योंकि हाल ही में उसे अपने ही घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी है. यह भी एक गौर करने वाली बात है कि पिछली 7 टेस्ट सीरीज में पाक टीम केवल एक शृंखला में जीत दर्ज कर सकी है. अब पूर्व क्रिकेटर यासिर अराफात ने पाकिस्तान टीम का मजाक बनाते हुए सभी खिलाड़ियों को 'जोकर' की संज्ञा दी है.
यासिर अराफात ने एक तरफ बांग्लादेश के खिलाफ हार के लिए पाक टीम को लताड़ा. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी नहीं बख्शा है. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज से ठीक पहले चैंपियंस वनडे कप का आयोजन करवाना कतई अच्छा फैसला नहीं है जो 12-29 सितंबर तक खेला जाना है. उसके एक सप्ताह बाद ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है.
जोकरों की टीम...
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान टीम में खामियां गिनवाते हुए यासिर अराफात ने कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद कई समस्याएं सामने आई हैं. खिलाड़ियों की फिटनेस, तकनीकी तौर पर दिक्कतें भी सामने आई हैं. मैंने तो सुना है कि टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और हाई परफॉर्मेंस कोच वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं."
यासिर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए बताया, "ऐसे में आप वनडे टूर्नामेंट करवा रहे हैं. ऐसे फैसलों के कारण मुझे पीसीबी एक सर्कस की तरह लगता है, जिसमें जोकर भरे पड़े हैं. जब कुछ हफ्तों में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली हो, ऐसे में वनडे टूर्नामेंट करवाया जा रहा है. इस कारण मैं मानता हूं कि फैसले लेने वाले अधिकारी किसी जोकर से कम नहीं हैं."
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)