जकाती ने लिखा, मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. पिछले 1 सालों से मैं वैसे भी उतना क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं. ऐसे में मेरे लिए ये काफी मुश्किल था. शुक्रिया @BCCI @goacricket11 जो आपने पिछले 23 सालों से मुझे मेरा सपना जीने दिया.
जकाती ने 92 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 275 विकेट लिए हैं. जकाती ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 1998/99 में किया था. उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ अक्टूबर साल 2017 में खेला था. हालांकि वो कभी भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रह पाए.
आईपीएल की अगर बात करें तो जकाती ने 57 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 47 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ था जो 4 विकेट लेकर 22 रन था.