इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन से इंग्लैंड क्रिकेट जगत में काफी शोक है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का बुधवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर पूरे क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया है. पूर्व तेज गेंदबाज विलिस के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें लीजेंड बताते हुए लिखा, "बॉब विलिस के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. मजाकिया होने के साथ-साथ एक प्यारा व्यक्ति, जिस पर इंग्लैंड क्रिकेट को गर्व था."
वेस्ट इंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने कहा, "दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुख का समय. ईश्वर बॉब की आत्मा को शांति प्रदान करे." इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "क्रिकेट ने एक अच्छा मित्र खो दिया."
विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 325 विकेट लिए. उन्होंने 64 वनडे मैचों में 80 विकेट लिए.
England great Bob Willis 1949-2019 90 Tests 325 wickets Ashes hero May he rest in peace. pic.twitter.com/EsqgYX8qAL
— ICC (@ICC) December 4, 2019
उन्होंने 18 टेस्ट मैचों और 29 वनडे मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की. इसके बाद उन्होंने 1984 में सन्यास ले लिया.