IND vs ENG 2022: पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद इयोन मोर्गन का कप्तान जोस बटलर पर बड़ा बयान, कही ये बात
Eoin Morgan ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की हार के बाद बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने जोस बटलर की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
![IND vs ENG 2022: पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद इयोन मोर्गन का कप्तान जोस बटलर पर बड़ा बयान, कही ये बात Former England captain Eoin Morgan says Jos Buttler will learn from his mistakes after the first ODI loss and make a strong comeback soon IND vs ENG 2022: पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद इयोन मोर्गन का कप्तान जोस बटलर पर बड़ा बयान, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/f48349c4cb8e03a86d84962622f445831657727114_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eoin Morgan On Jos Buttler: भारत के खिलाफ पहले वनडे में मेजबान इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में इंग्लैंड की टीम महज 110 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 19 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 3 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा. अब इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मौजूदा कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का बचाव किया है.
अपनी गलतियों से सीखेंगे
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि इस हार के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) अपनी गलतियों से सीखेंगे और जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि जब ऐसी हार मिलती है तो कैसी फीलिंग्स होती है. हालांकि, मेरा मानना है कि जोस बटलर इस हार को मौके की तरह देखेंगे. यह जोस बटलर के लिए लीड करने का सही वक्त है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि जब ऐसी हार मिलती है तो फिर ड्रेसिंग रूम में हर कोई आपकी बात काफी ध्यान से सुनता है.
पहले वनडे में इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार
गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड को 10 विकेट से शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 25.2 ओवर में महज 110 रनों पर ऑल आउट हो गई. जवाब में भारत ने 18.4 ओवर में 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy), जो रूट (Joe Root), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)