नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन यूं तो टीम इंडिया पर तंज कसते नजर आते हैं लेकिन अब वो भी भारत की तारीफ करते नहीं थक रहे. वॉन ने युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा है कि यह खिलाड़ी टॉप सिक्स में बतौर बल्लेबाज भी खेल सकता है. उन्होंने कहा कि निर्विवाद रूप से भारतीय टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम है.


भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर टेस्ट रैंकिंग में भी दोबारा नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है जो जून में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इसमें भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारत के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए माइकल वॉन ने कहा कि वर्तमान भारतीय टीम इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज जीतने की क्षमता रखती है.


युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए वॉन ने कहा, 'उनकी तकनीक बिल्कुल बल्लेबाजों वाली है. उनका डिफेंस सॉलिड है. उनकी स्पिन बॉलिंग को अगर छोड़ भी दें तो भी सिर्फ बतौर बल्लेबाज भी उनकी जगह टॉप 6 में बनती है.'


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर एक छोर पर 96 रन बनाकर नाबाद रहे. इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए और भारत की पारी सिमट गई. लेकिन फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक ने वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन की तारीफ की.