IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ही लगा दी बेन डकेट की क्लास, जायसवाल को लेकर कही थी 'बचकानी' बात
Ben Duckett: राजकोट टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के बेन डकेट ने कहा कि इस सीरीज़ में जिस तरह से यशस्वी जायसवाल खेल रहे हैं, उसका क्रेडिट इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को मिलना चाहिए.
Michael Vaughan On Ben Duckett: भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में 434 रनों से रौंदा. यह भारत की सबसे शानदार जीत में से एक रही. मुकाबले में भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 214* रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड को 557 रनों का विशाल लक्ष्य मिला. जायसवाल ने अपनी पारी से सभी का मनोरंजन किया. उन्होंने कुल 12 छक्के और 14 चौके लगाए.
जायसवाल की इस शानदार पारी के बाद इंग्लिश बैटर बने डकेट ने कहा कि जिस तरह जायसवाल इस सीरीज़ में खेल रहे हैं, उसके लिए इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. डकेट का इतना कहना हुआ कि उन्हीं की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी क्लास लगा दी.
'टेलिग्राफ' के मुताबिक वॉन ने कहा, "डकेट का मानना है कि जिस तरह जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं, उसका क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए, जैसे इतिहास में किसी खिलाड़ी ने अटैकिंग शॉट नहीं खेला हो. वो ड्रॉ के बारे में न खेलने के लिए बात करते हैं, लेकिन मेरे लिए ये टेस्ट क्रिकेट का अपमान है, ड्रॉ महत्वपूर्व हैं."
सीरीज़ में 2-1 से भारत ने बनाई बढ़त
बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रन से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन इसके बाद बाकी दोनों टेस्ट में इंग्लिश टीम को हार ही झेलनी पड़ी है.
विशाखाटपनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से शिकस्त दी थी. दूसरे टेस्ट में जीत के साथ मेज़बान भारत ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली थी. फिर राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े मार्जिन से हराया. इस तीसरे टेस्ट में जीत के बाद भारत ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.
ये भी पढे़ं...
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने हार के बाद इस फैसले को ठहराया गलत, क्रिकेट के नियमों पर ही उठा दिया सवाल