Michael Vaughan ने रावलपिंडी में इंग्लैंड की जीत को बताया 'बेस्ट' तो फैंस ने गाबा टेस्ट की दिलाई याद
माइकल वॉन इंग्लैंड की इस जीत को टेस्ट इतिहास की सबसे बेहतरीन जीतों में एक मानते हैं. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की जीत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और अंग्रेज टीम के माइंडसेट की काफी तारीफ की.
Michael Vaughan Tweet: रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान पर इंग्लैंड की जीत काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 75 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड की जीत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और अंग्रेज टीम के माइंडसेट की काफी तारीफ हुई. इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की. साथ ही माइकल वॉन इंग्लैंड की इस जीत को टेस्ट इतिहास की सबसे बेहतरीन जीतों में एक मानते हैं. हालांकि, इसके लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया.
ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए माइकल वॉन
दरअसल, माइकल वॉन ने ट्विटर पर पोल किया तो फैंस ने उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट की याद दिलाकर जमकर ट्रोल किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच साल 2021 में खेला गया था. माइकल वॉन के इस पोल में तकरीबन 40 फीसदी लोगों ने माना कि टेस्ट इतिहास की सबसे बेहतरीन जीत है. जबकि तकरीबन 50 फीसदी लोग माइकल वॉन की बात से इत्तेफाफ नहीं रखते. बहरहाल, ट्विटर पर इस पोल के लिए माइकल वॉन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फैंस लगातार ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Is Englands win the greatest ever Test victory ??
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 5, 2022
इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे
वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा . इस तरह इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट गई. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने 74 रनों से मैच जीत लिया. बहरहाल, इंग्लैंड को पाकिस्तान की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैचों में जीत मिली है. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में साउद शकील ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 159 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली अंडर-16 की टीम में शामिल हुआ सहवाग का बेटा आर्यवीर, इस ट्रॉफी में मचाएगा धूम