World Cup 2023: क्यों विराट कोहली या मोहम्मद शमी नहीं कप्तान रोहित शर्मा हैं टीम इंडिया के असली हीरो?
Cricket World Cup 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि सभी लोग विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की बात करेंगे, लेकिन इंडियन टीम का असली हीरो कोई और है.
ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल मैच में 70 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री की है. अब रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस सेमीफाइनल मैच के बाद लोग ज्यादातर विराट कोहली, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की बातें कर रहे हैं, क्योंकि विराट ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर भारत के लिए वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, और श्रेयस अय्यर ने भी 70 गेंदों में 105 रनों की एक शानदार पारी खेली.
इस कारण इन तीन खिलाड़ियों की चर्चाएं ज्यादा हो रही है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के अनुसार टीम इंडिया का असली हीरो कोई और ही है. इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि, 'तो कल (विराट) कोहली, श्रेयस (अय्यर) और (मोहम्मद) शमी के बारे में हेडलाइन्स छपेंगी, लेकिन इस टीम इंडिया के असली हीरो और असली इंसान जिसने इस टीम को कल्चर को बदला है, वो रोहित शर्मा हैं."
रोहित शर्मा असली हीरो क्यों हैं?
दरअसल, रोहित शर्मा ने इस पूरे वर्ल्ड कप में अपनी शानदार कप्तानी और बेहतरीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया का कायाकल्प कर दिया है. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 10 मैचों में सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है. इस शानदार प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा का बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज, दोनों तरीकों से बड़ी भूमिका रही है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टीम के सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका साफतौर पर बता दी है, और भी वैसा कर भी रहे हैं.
Naseer Hussain said" Tomorrow You will se Headlines of Virat Kohli, Headlines of Shreyas Iyer, Head lines of Mohammad Shami but the Genuine Hero of India is Rohit Sharma."
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) November 15, 2023
Rohit Sharma getting the Appreciation which he deserves!#INDvsNZpic.twitter.com/oxut6qANSZ
इसके अलावा मैच के दौरान भी रोहित द्वारा सेट की जाने वाली फील्डिंग, गेंदबाजी में बदलाव, ये सभी उन्हें एक सफल कप्तान साबित कर रहे हैं. वहीं, रोहित ने कप्तानी से भी ज्यादा खास भूमिका बल्लेबाजी में निभाई है. रोहित ने इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक कुल 10 मैचों में 55 की औसत और 124.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 550 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक मौजूद है. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 62 चौके (विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा) और 28 छक्के लगाए है, जो इस वर्ल्ड कप और किसी भी एक वर्ल्ड कप सीज़न में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. रोहित के इस शानदार प्रदर्शन की सबसे खास बात है कि वह हर मैच में बेफ्रिक अंदाज में खेलते हैं, और पहले ओवर से ही विपक्षी गेंदबाजों पर हावी होना शुरू कर देते हैं. पॉवरप्ले में ही टीम इंडिया को एक तेज-तर्रार शुरुआत देकर रोहित विपक्षी टीम को शुरुआत में ही काफी पीछे ढकेल देते हैं, जिसका फायदा टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाजों को होता है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा ने अपनी 29 गेंदों की पारी में 47 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल थे. इस पारी की वजह से टीम इंडिया को एक शानदार शुरुआत मिल गई, और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों को अपने पहले प्लान को काफी जल्दी बदलना पड़ा. रोहित इस वर्ल्ड कप के हर मैच में ऐसा ही करते आए है. इसी कारण से नासिर हुसैन रोहित शर्मा को असली हीरो बता रहे हैं.