Nasser Hussain On Eoin Morgan: इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दरअसल, मोर्गन (Eoin Morgan) इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में एक माने जाते हैं. मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2019 में पहली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप अपने नाम किया. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की तारीफ करते हुए कहा कि मोर्गन (Eoin Morgan) अपने समय से आगे की सोच रहे थे. मॉर्गन (Eoin Morgan) को पहले ही आईपीएल (IPL) के महत्व का एहसास हो गया था.
'इयोन मोर्गन ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड की सोच बदली'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का आखिरी कुछ मैच भले अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन वह क्रिकेट (Cricket) में इंग्लैंड (England) के महानतम कप्तानों में से एक माने जाएंगे. नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने आगे कहा कि इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने न केवल इंग्लैंड (England) को विश्व चैंपियन (World Champion) बनाया, बल्कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट (Limited Over Cricket) में उन्होंने खिलाड़ियों की सोच भी बदली.
'Eoin Morgan अपने समय से आगे थे'
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि मोर्गन (Eoin Morgan) अपने समय से आगे थे. उन्होंने कहा कि मोर्गन (Eoin Morgan) ने केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के साथ मिलकर इंग्लिश क्रिकेट (English) के लिए आईपीएल (IPL) के महत्व को समझाया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने जोस बटलर (Jos Buttler), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), जेसन रॉय (Jason Roy) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) जैसे खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में मदद की. इसके अलावा उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) के प्रति प्रोत्साहित किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE: टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 0-2 से जीती टी20 सीरीज, आखिरी मैच में 4 रनों से हराया
Deepak Hooda Record: टी20 में शतक जड़ हुड्डा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय