T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने टी20 विश्व के लिए चुनीं चार सेमीफाइनलिस्ट, टीम इंडिया बाहर!
T20 World Cup 2024 Semi-finalist: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले चार सेमीफाइनल टीमों का चुनाव किया है, जिसमें टीम इंडिया शामिल नहीं है.
T20 World Cup 2024 Semi-finalist Prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 धीरे-धीरे करीब आ रहा है. टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने स्क्वॉड का एलान भी कर दिया है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने भी वर्ल्ड कप के लिए टीमें घोषित कर दी हैं. वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व दिग्गजों ने भविष्यवाणी शुरू कर दी है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन भी शामिल रहे. वॉन ने टूर्नामेंट के लिए अपनी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चुनाव किया, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को सेमीफाइनलिस्ट के रूप में नहीं चुना.
पिछले यानी 2022 के टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह हासिल की थी. हालांकि सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम का प्रदर्शन देखने लायक होगा.
लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही माइकल वॉन ने मेन इन ब्लू को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. वॉन का मानना है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी. अपने एक्स पर वॉन ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों के बारे में लिखा. वॉन ने भविष्यवाणी करते हुए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ को आगामी टी20 विश्व कप का सेमीफाइनलिस्ट बताया.
My 4 Semi finalists for the T20 WC … England,Austrlalia,South Africa and the West Indies .. #T20WC2024
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 1, 2024
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. पहले मुकाबले में मेन इन ब्लू ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. इसके बाद सेमीफाइनल तक पहुंचने में भारतीय टीम ने सिर्फ एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवाया था. लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किय था.
ये भी पढे़ं...
PBKS vs CSK: IPL के पिछले चार मुकाबलों में पंजाब ने चेन्नई को चटाई है धूल, जानें आज कौन मारेगा बाज़ी