PM Narendra Modi: 'बहुत-बहुत बधाई और...', केविन पीटरसन का निराला अंदाज; नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई
PM Narendra Modi: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अनोखे अंदाज में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है.
PM Narendra Modi: भारतीय जनता पार्टी चाहे लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत हासिल न कर पाई हो. मगर भाजपा ने एनडीए अलायंस के सहयोग से लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की पुष्टि कर दी है. नरेंद्र मोदी 9 जून की शाम तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेंगे. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. पीटरसन ने X पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं और हिन्दी में कैप्शन लिखते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.
केविन पीटरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देते हुए लिखा, "भारत का नेतृत्व करने के लिए एक और कार्यकाल हासिल करने के लिए नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई. मैं जब भी भारत आता हूं, देश बेहतर से बेहतर होता जाता है. क्या शानदार काम है सर! शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार."
भारत का नेतृत्व करने के लिए एक और कार्यकाल हासिल करने के लिए @narendramodi को बहुत-बहुत बधाई। मैं जब भी भारत आता हूँ, देश बेहतर से बेहतर होता जाता है। क्या शानदार काम है, सर!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) June 7, 2024
शुभकामनाएँ और ढेर सारा प्यार.
KP pic.twitter.com/Qk5UcAtP0J
पीटरसन पहले भी कर चुके हैं नरेंद्र मोदी की तारीफ
याद दिला दें कि साल 2023 में नरेंद्र मोदी ने 'प्रोजेक्ट टाइगर' की 50वीं वर्षगांठ पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में 20 किलोमीटर का सफर तय किया था. उस समय प्रधानमंत्री ने बताया था कि अब भारत में बाघों की संख्या 3,100 से भी ऊपर जा चुकी है. रिजर्व में घूमते समय नरेंद्र मोदी अनोखे लुक में दिखाई दिए. केविन पीटरसन उनके इसी अंदाज के दीवाने हो गए थे. पीटरसन ने कहा था कि मोदी ऐसे लीडर हैं, जिन्हें जानवरों से प्यार है और उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद करते हैं. पीटरसन ने यह भी बताया कि अपने आखिरी जन्मदिन पर उन्होंने कई सारे चीता को जंगल में आजाद किया था.
9 मई को शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
भाजपा को लोकसभा 2024 चुनाव में कुल 240 सीट मिलीं, लेकिन यह बहुमत के आंकड़े से 32 सीट दूर थी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए अलायंस में जेडीयू और टीडीपी समेत अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर दिया है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून की शाम 6:30 बजे तीसरी बार शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND VS PAK: रोहित की बैटिंग के फैन हैं मोहम्मद आमिर, बताया कब हो जाते हैं ज्यादा खतरनाक