Kevin Pietersen On India: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने एक ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर केविन पीटरसन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस ट्वीट में केविन पीटरसन ने लिखा है कि भारतीय संस्कृति बेहद खास है. भारतीय संस्कृति में अपने से बड़ों को सम्मान करना स्पष्ट रूप से रचा-बसा है. यह मेरे दिल के बेहद करीब है, केविन पीटरसन आगे लिखते हैं कि भारतीय संस्कृति में अपने से बड़ों को सम्मान दिया जाता है, लेकिन पश्चिमी दुनिया में बीतते दिन के साथ कहीं खो रहा है, जो बिल्कुल अच्छा नहीं है.
केविन पीटरसन का ट्वीट हुआ वायरल
बहरहाल, केविन पीटरसन का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि केविन पीटरसन अपने जमाने के बेहतरीन खिलाड़ियों में एक रहे हैं. इंग्लैंड के अलावा केविन पीटरसन आईपीएल समेत कई लीगों में खेल चुके हैं. केविन पीटरसन के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं. केविन पीटरसन के नाम टेस्ट मैचों में 23 शतक दर्ज है. जबकि केविन पीटरसन टेस्ट क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
ऐसा रहा है केविन पीटरसन का करियर
इसके अलावा केविन पीटरसन इंग्लैंड के लिए 136 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. केविन पीटरसन ने वनडे मैचों में 9 शतक लगाए. जबकि 25 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, इसके अलावा केविन पीटरसन इंग्लैंड के लिए 37 टी20 मैच खेल चुके हैं. वहीं, केविन पीटरसन आईपीएल में 36 मैच खेले. इन 36 मैचों में केविन पीटरसन ने 1001 रन बनाए. केविन पीटरसन के नाम आईपीएल में 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा आईपीएल में केविन पीटरसन 4 बार अर्धशतक बना चुके हैं. केविन पीटरसन ने आईपीएल में 40 छक्के और 91 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें-