T20 World Cup 2022: जनवरी-फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला जा सकता था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने पूछा सवाल
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन जनवरी-फरवरी के महीने में किया जाना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त बारिश नहीं होती है.
![T20 World Cup 2022: जनवरी-फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला जा सकता था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने पूछा सवाल Former England cricketer Kevin Pieterson believes that the T20 World Cup should have been organized in the month of January-February In Australia T20 World Cup 2022: जनवरी-फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला जा सकता था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने पूछा सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/d8882b705a1b75da2cc1a0fdb35165a11667044134232428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022, Kevin Pieterson: ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जा रहा है, लेकिन बारिश कई मैचों में विलेन बन चुकी है. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान लगातार बारिश कई टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है. शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड का मैच बारिश की वजह से धुल गया जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने थी, लेकिन बारिश एक बार फिर विलेन बनी, मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ना. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है.
'क्या जनवरी-फरवरी के महीने में वर्ल्ड कप नहीं खेला जा सकता था'
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने सवाल किया है कि क्या जनवरी-फरवरी के महीने में वर्ल्ड कप नहीं खेला जा सकता था? उन्होंने आगे लिखा है कि जनवरी-फरवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया में खिली-खिली धूप रहती है, क्या ऐसे में वर्ल्ड कप का आयोजन इस महीने में नहीं किया जा सकता था. साथ ही उन्होंने आगे सवालिया लहजे में लिखा है कि क्या कोई इस सवाल का जवाब जानता है. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश की वजह से कई मैच अब तक धुल चुके हैं.
Why couldn’t this T20 World Cup have been played in the glorious Australian sunshine in Jan/Feb?
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) October 29, 2022
Does anyone know?
न्यूजीलैंड ने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को हराया
वहीं, शनिवार को T20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड के सामने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ग्लैन फिलिप्स ने 64 गेंदों पर 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड के 167 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में महज 102 रनों पर सिमट गई. इस तरह न्यूजीलैंड ने 65 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
NZ vs SL: ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, श्रीलंका ने सिर्फ आठ रन पर गंवाए 4 विकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)