England Preparations For India Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए इंग्लिश टीम महज 3 दिन पहले भारत आएगी. यानी वह सीरीज से पहले भारत में कोई वार्म-अप मैच नहीं खेलेगी. वार्म-अप मैच की बजाय इंग्लैंड टीम ने अबुधाबी में 11 दिन का ट्रेनिंग कैंप लगाया है, जहां उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिन अटैक से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं.
इंग्लैंड टीम प्रबंधन के इस फैसले को लेकर ही एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नाखुश हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बुचर का कहना है कि टीम मैनजमेंट का यह फैसला डरावना है और इससे इंग्लैंड को नुकसान झेलना पड़ सकता है. बुचर के मुताबिक, इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज से पहले भारत में कम से कम एक वार्म-अप गेम खेलना ही चाहिए था.
विज़डन क्रिकेट वीकली से बातचीत करते हुए बुचर ने कहा, 'सच कहूं तो अगर मैं इंग्लैंड की टीम में होता तो थोड़ा डरा हुआ होता. स्क्वाड के ज्यादातर खिलाड़ियों ने जुलाई के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. सितंबर के अंत में समाप्त हुई काउंटी चैंपियनशिप में इस स्क्वाड के इक्का-दुक्का खिलाड़ी शामिल थे. हम तीन महीने से इस फॉर्मेट से दूर हैं और किसी के पास औसत स्तर का अभ्यास भी नहीं है.'
'एशेज में भी ऐसा ही किया था'
बुचर ने यहा एशेज सीरीज का भी उदाहरण दिया. पिछले साल एशेज के पहले भी इंग्लैंड ने वार्म-अप गेम नहीं खेला था और वह शुरुआती दो मुकाबले हार गई थी. इस पर बुचर कहते हैं, 'पिछली एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड टीम ने ऐसा ही किया था. नतीजा यह हुआ था कि वह लय में आने से पहले ही 0-2 से पिछड़ चुकी थी. अब समस्या यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उन्होंने वापसी कर ली थी लेकिन भारत में भारतीय स्पिनरों के सामने ऐसा करना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि न तो इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छा खेलते हैं और न ही हमारे पास स्पिन गेंदबाज के अच्छे ऑप्शन हैं.'
'खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ेगा'
बुचर कहते हैं, 'टीम प्रबंधन के इस फैसले (वार्म-अप न खेलने) से बस एक चीज होगी कि खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा दबाव होगा. क्रिकेट फैंस इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट को लेकर आकर्षित है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम जैसा खेल रही है, उससे हर कोई खुश भी है. लेकिन यह भी है कि हर कोई मानता है कि भारत में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतना बेहद मुश्किल है. लेकिन अगर बिना तैयारियों के वहां जा रहे हैं तो लोगों को यह चीज पसंद नहीं आएगी. यह माफ करने वाली चीज़ नहीं होगी.'
यह भी पढ़ें...