Mankading Controvery: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर कर बताया 'मांकडिंग' से बचने का तरीका
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने ट्विटर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि 'मांकडिंग' से कैसे बचा जा सकता है.
![Mankading Controvery: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर कर बताया 'मांकडिंग' से बचने का तरीका Former England cricketer Monty Panesar shared the video of Mahendra Singh Dhoni and told how to avoid 'mankading' Mankading Controvery: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर कर बताया 'मांकडिंग' से बचने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/9946aacc545e2daaa84e47fbf4a019731664210543233428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monty Panesar On Mankading: क्रिकेट में मांकडिंग लंबे वक्त से विवाद का विषय रहा है. दरअसल, पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने नियमों में बदलाव किया. आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, मांकड़िंग आउट को रनआउट माना जाएगा. ब बैटर नॉनस्ट्राइकर एंड पर हो और बॉलर के गेंद रिलीज करने से पहले क्रीज छोड़ दे, तो अगर गेंदबाज ऐसे में स्टंप्स पर गेंद लगा दे, तो बैट्समैन को आउट करार दिया जाएगा. बहरहाल, पहले इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था, लेकिन अब आईसीसी ने इस पर नियम बना दिया है.
मोंटी पनेसर ने बताया मांकडिंग से बचने का तरीका
गौरतलब है कि लॉर्ड्स वनडे मैच में भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इसी तरह इंग्लैंड की चार्ली डीन को आउट किया था, जिसके बाद से इस पर लगातार विवाद जारी है. अब इस विवाद के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने बताया कि इस तरह से रनआउट होने से बचने का बेस्ट तरीका क्या है. साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर किया है. दरअसल, यह वीडियो आईपीएल मैच के दौरान का है. पनेसर ने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि 'यह तरीका है कि आप कैसे बैक-अप करते हैं, बैट को क्रीज के अंदर रखें'
This is how you back up. Keep your bat in the crease. #mankading https://t.co/1iqq6AijIj
— Monty Panesar (@MontyPanesar) September 25, 2022
मोंटी पनेसर ने शेयर किया धोनी का वीडियो
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें धोनी नॉनस्ट्राइकर एंड पर हैं, वह खुद तो आगे निकल गए, लेकिन बैट को क्रीज में रखा. गौरतलब है कि लॉर्ड्स वनडे मैच में भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को मांकडिंग आउट किया था, जिसके बाद इंग्लैंड के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने दीप्ति शर्मा की तीखी आलोचना की. हालांकि, दीप्ति शर्मा ने इस पर अब अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि चार्ली को वॉर्निंग देने के बाद भी जब वह नहीं मानी, तब उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 2022: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को आराम, इस खिलाड़ी को मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)