Bio Bubble खत्म करने की मांग, Kevin Pieterson बोले- बर्बाद हो रहा दुनिया का सबसे अच्छा काम
Bio Bubbles: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के लिये कड़े जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) को खत्म करने का अपील की है.
Kevin Pieterson on Bio Bubbles: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के लिये कड़े जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) को खत्म करने का अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड-19 (Covid-19) को रोकने के लिए बनायी गयी व्यवस्था ‘‘इस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ काम को बर्बाद कर रही है.’’
पीटरसन का बयान भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के विचार से भिन्न है जिन्होंने कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व में कार्यभार प्रबंधन के लिये संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की वकालत की थी. पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘जितनी जल्दी हो सके खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिये सख्त बायो बबल खत्म करने की आवश्यकता है. अभी जो दुनिया का सबसे अच्छा काम है वह उसे बर्बाद कर रहा है.’’
वर्तमान एशेज श्रृंखला से पूर्व ऐसी रिपोर्ट आयी थी कि इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी पांच मैचों की श्रृंखला का बहिष्कार कर सकते हैं क्योंकि वे पृथकवास के कड़े नियमों के कारण करीब चार महीने तक होटल के कमरों तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं.
खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलियाई सरकार के बीच बातचीत के बाद यह मामला सुलझा लिया गया था.
बता दें कि बायो बबल एक काल्पनिक क्षेत्र की तरह होता है. इसकें अंदर रहने वाले लोगों को बाहरी दुनिया से दूर रहना होता है या यूं कहें कि वे किसी से संपर्क नहीं रख सकते हैं. बायो बबल की आईपीएल में भी चर्चा हुई थी. आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ को इसके अंदर रखा गया था. इसके लिए एक जगह चुनी जाती है. इसमें खिलाड़ियों का होटल, स्टेडियम या फिर कोई स्थान हो सकता है.
ये भी पढ़ें- NZ vs Ban: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब रिव्यू? बैट से गेंद लगने पर भी बांग्लादेश ने LBW के लिए लिया DRS, Video