नई दिल्ल: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेंजबान भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है. यहां तक कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भी टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भारत के इस सीरीज में 4-0 या 3-0 के जीत की भविष्यवाणी की है.


डेविड ने कहा, 'भारतीय टीम ही फेवरेट होगी सीरीज में लेकिन यह इंग्लैंड के लिए अच्छा होगा कि वह एक अंडरडॉग की तरह उतरेंगे. श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का फायदा इंग्लैंड की टीम को मिलेगा क्योंकि भारत में कंडीशन लगभग वैसी ही मिलेगी. अगर मुझे इस सीरीज में किसी पर दांव लगाना हो तो वह भारतीय टीम ही होगी.'


सीरीज में नतीजे का अनुमान लगाते हुए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने भारतीय टीम के विजेता बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बिना किसी शक के भारतीय टीम दमदार जीत दर्ज करेगी. सीरीज का नतीजा भारत के पक्ष में 3-0 या फिर 4-0 हो सकता है लेकिन अगर मैं गलत साबित हुआ तो मुझे काफी अच्छा लगेगा.'


बता दें कि भारतीय टीम अगर इस अंतर से यह सीरीज जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसकी टिकट पक्की हो जाएगी. भारत अगर इंग्लैंड को 2-0, या 3-0 से सीरीज में हरा देता है तो उसकी फाइनल की टिकट पक्की हो जाएगी. वहीं इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 4-0 या 3-0 से मात देनी होगी जो निश्चित तौर पर काफी कठिन चुनौती होगी.


बता दें कि दोनों ही टीमें अपनी पिछली सीरीज जीतकर आमने-सामने होंगी. इंग्लैंड ने जहां श्रीलंका को उसकी जमीन पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी वहीं टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर ऐतिहासिक सीरीज में 2-1 से हराया. खास बात यह रही की भारत इस सीरीज में अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रहा था.