Morne Morkel On Faf du Plessis: इस साल अक्टूबर महीने में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया करेगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया पहली टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) ने बड़ा बयान दिया है. मोर्ने मोर्केल का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) को शामिल करना चाहिए.
'साउथ अफ्रीकी टीम में डुप्लेसी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को देखना चाहता हूं'
गौरतलब है कि फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) का अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ खेलने का कॉन्ट्रेक्ट नहीं है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का मानना है कि इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) के पास पर्याप्त दमखम है. उन्होंने कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को देखना चाहता हूं. मैं फाफ डुप्लेसी का बड़ा फैन हूं.
'टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका के पास शानदार खिलाड़ी'
मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं. हालांकि, मोर्ने मोर्केल का मानना है कि फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में होंगे या नहीं, इस बात का पता नहीं, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम में शानदार खिलाड़ी हैं. इस वजह से साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेगा.
ये भी पढ़ें-