Asia Cup 2022: आज एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम होगी. भारत-पाक के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड का यह दूसरा मैच होगा. श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पहले सुपर-4 राउंड में 4 विकेट से हरा दिया. एशिया कप 2022 में इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थी, उस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
'जिम का बेटल पूरा हो गया है, अब मैदान की बारी है'
वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इरफान पठान पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ जिम में नजर आ रहे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'जिम का बेटल पूरा हो गया है, अब मैदान की बारी है'. दरअसल, इस वीडियो में इरफान पठान और वसीम अकरम एक खास पोज में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो के साथ लिखा गया है कि 'मैदान पर जंग कौन जीत रहा है'.
आज सुपर-4 राउंड में भारत-पाक की भिड़त
इस वीडियो में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम जिम सेशन को एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही दोनों पूर्व खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के पहले मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए. अफगानिस्तान के 175 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत