IPL: RCB के हेड कोच बने संजय बांगर, 5 साल तक टीम इंडिया के बैटिंग सलाहकार भी रहे हैं
IPL: टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग सलाहकार संजय बांगर अब RCB के मुख्य कोच बनाए गए हैं.
IPL : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच होंगे. आरसीबी ने मंगलवार को उन्हें बल्लेबाजी सलाहकार के पद से प्रमोट कर मुख्य कोच बनाया है. संजय बांगर को अगले 2 साल के लिए आरसीबी के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त किया गया है. बांगर इसी साल फरवरी में क्लब से जुड़े थे.
बांगर अब माइक हसन की जगह लेंगे. साइमन कैटिच के निजी कारणों के कारण आरसीबी के हेड कोच से हटने के बाद माइक हसन को हेड कोच की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. वे क्लब में क्रिकेट संचालन निदेशक भी हैं. बांगर के मुख्य कोच बनने के बाद माइक अब अपनी वर्तमान जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.
आरसीबी के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में हसन कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आज हमने संजय बांगर को 2 साल के लिए आरसीबी के मुख्य कोच पद पर नियुक्त किया है. वे एक सम्मानित कोच हैं. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. उन्हें अच्छा अनुभव है.
अपनी नई जिम्मेदारी पर संजय बांगर का कहना है, 'क्लब के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मैंने पिछले कुछ समय में काफी काम किया है. मैं अब टीम को अगले स्तर पर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकता. आईपीएल नीलामी से लेकर अगले सीजन तक हमें बहुत काम करना है. मुझे यकीं है कि टीम मैनजमेंट और स्टॉफ की मदद से हमें जो करना है वो हम कर दिखाएंगे.'
संजय बांगर 5 साल तक टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार रहे
संजय बांगर साल 2014 से 2019 तक टीम इंडिया टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार रहे हैं. 2019 वर्ल्ड कप के बाद विक्रम राठौर ने उनका स्थान लिया था. 49 वर्षीय संजय साल 2001 से 2004 तक टीम इंडिया की स्क्वॉड में भी शामिल रहे हैं. उन्होनें 12 टेस्ट मैच और 15 वनडे मुकाबले खेले हैं.