T20 World Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार आमने-सामने हुई. एशिया कप 2022 ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया, जबकि सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हराया था. वहीं, अब दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड में आमने-सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर भिड़ेंगी. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2021 में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय टीम मेलबर्न के मैदान पर बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


संजय बांगर ने की दोनों टीमों की तुलना


भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की तुलना की है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. हालांकि, टीम इंडिया सुपर-4 राउंड में नहीं पहुंच सकी थी. संजय बांगर के मुताबिक, भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में बेहतर टीम है, क्योंकि भारतीय टीम किसी 1-2 खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है.


 पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोड़ कड़ी- संजय बांगर


संजय बांगर ने कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोड़ कड़ी है. संजय बांगर के मुताबिक, पाकिस्तान टीम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर बहुत ज्यादा निर्भर है, लेकिन भारतीय टीम के साथ ऐसा नहीं है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के पास 4-5 मैच विनर हैं. इस वजह से मुझे लगता है कि जब दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड में आमने-सामने होगी, तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: भारत और पाकिस्तान मैच के लिए कैसे तैयार हो रहा है मेलबर्न क्रिकेट गाउंड, देखें शानदार वीडियो


IND vs SA: दूसरे वनडे के पहले रांची में पूल में पोज देते नजर आए शुभमन गिल, शिखर धवन और ईशान किशन, फोटो वायरल