एक्सप्लोरर
Advertisement
BREAKING: एमएस धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे से किया बाहर
टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज़ दौरे से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है. कई दिनों से ऐसी खबरें थी कि धोनी को टीम से बाहर किया जा सकता है.
टीम के चयन से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी को लेकर बड़ी खबर आ गई है. एमएस धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे से बाहर रखने का फैसला किया है. जिसके बाद से उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. कल यानि रविवार को एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी.
पीटीआई की हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बसीसीआई के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है धोनी वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम के साथ जाना नहीं चाहते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि ''धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दौरे से बाहर रखने का फैसला किया है क्योंकि वो पैरामिलिटरी रैजिमेंट के साथ अगले दो महीने बिताएंगे.''
आपको बता दें कि एमएस धोनी टैरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में बतौर लेफिटेंट कर्नल तैनात हैं और इस वजह से ही वो अगला कुछ वक्त इस रेजिमेंट के साथ बिताना चाहते हैं.
क्यों धोनी ने किया खुद को टीम से बाहर:
टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व कप्तान और 38 वर्षीय हो चले धोनी पर विश्वकप के बाद से सवाल उठ रहे थे. ऐसी खबरें भी थीं कि विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला धोनी का आखिर मैच साबित हो सकता है. लेकिन अब आई इस खबर के मुताबिक एमएस धोनी को लेकर ये अफवाहें और बातें सही साबित होती नज़र आ रही हैं.
विश्वकप में भारतीय टीम की हार के बाद से ये लगातार सवाल भी उठ रहे थे कि धोनी की बल्लेबाज़ी में अब पहले जैसी धार नहीं रही है और वो टीम की ज़रूरत के हिसाब से तेज़ रफ्तार बल्लेबाज़ी भी नहीं कर पा रहे हैं.
कौन ले सकता है जगह:
खबरों के मुताबिक अब वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए धोनी के स्थान पर युवा विकेटकीपर रिषभ पंत टीम का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं उनके साथ ही टीम इंडिया के लिए लंबे वक्त तक खेले और चोटिल होकर टीम से बाहर हुए रिद्धीमन साहा की भी टीम में वापसी हो सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion