टीम इंडिया के दिग्गज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर से सेना की वर्दी में देश की रखवाली करते नज़र आएंगे. टीम इंडिया से दो महीने का लंबा ब्रेक लेकर देश की रक्षा में तैनात एमएस धोनी को लेकर ताज़ा अपडेट आया है कि वो इसी महीने की आखिरी तारीख यानि 31 जुलाई से 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ कश्मीर में जुड़ेंगे.
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद उपाधि) से सम्मानित एमएस धोनी के बारे में जानकारी दी गई है कि वह पैरा रेजिमेंट का हिस्सा होंगे. धोनी 31 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे.
सेना के साथ रहते हुए धोनी पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी संभालेंगे. इस दौरान वह पूरे समय जवानों के साथ ही रहेंगे. वो इस समय कश्मीर में विक्टर फोर्स का हिस्सा रहेंगे.
आपको बता दें कि विश्वकप में टीम इंडिया की हार के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे के चयन से पहले ही ऐसी खबरें आईं थी कि एमएस धोनी अगले दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे क्योंकि वो अगले कुछ समय तक देश की सेना की सेवा में जाना चाहते हैं.
इस वजह से धोनी को बीसीसीआई की तरफ से विश्राम दिया गया और उन्होंने सेना के साथ देश की सेवा करने का फैसला किया.
विश्वकप में टीम की हार के बाद से ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि वो लंबे समय से पूरी तरह से टीम में फिट नहीं बैठ रहे और अब वक्त आ गया है कि उनके स्थान पर किसी युवा विकेटकीपर को टीम में मौका दिया जाए.