Sourav Ganguly on Gautam Gambhir Criticism: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को दो बड़ी सीरीज में हार मिली है. पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में  0-2 और फिर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब कोच गौतम गंभीर के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 (BGT 2024) की चुनौती है. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं. अब एक तरफ गंभीर की आलोचना हो रही है, दूसरी ओर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.


एक मीडिया इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा है कि गौतम गंभीर जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे. एक वनडे और टेस्ट सीरीज हार जाने से इतनी जल्दी उनका आंकलन करना सही नहीं है. गांगुली ने कहा, "मैं इतना कहूंगा कि गंभीर को उनके हाल पर छोड़ दिया जाए. मैंने देखा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो उन्होंने कहा, उसकी खूब आलोचना हुई. वो ऐसे ही हैं क्योंकि KKR IPL का खिताब जीता, गंभीर तब भी ऐसे ही थे. तब आप उनकी तारीफ करने में लगे थे. वो तीन टेस्ट मैच और श्रीलंका से एक वनडे सीरीज क्या हार गए, उन्हें आड़े हाथों लिया जाने लगा है."


गौतम गंभीर ने कुछ गलत नहीं किया


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पूर्व चिंता जताई थी कि विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गौतम गंभीर से इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रिकी पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट के बजाय ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.


इस विवाद पर सौरव गांगुली ने अपने विचार रखते हुए बताया, "गंभीर ऐसा क्यों ना करें? मैं जबसे क्रिकेट देख रहा हूं तभी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने हिसाब से क्रिकेट पर विचार रखते आए हैं, फिर चाहे वो स्टीव वॉ हों, रिकी पोंटिंग या फिर मैथ्यू हेडन. गंभीर ने जो कहा, उसमें कुछ गलत नहीं है. वो लड़ते हैं और प्रतिस्पर्धा करते हैं, इसलिए हमें उन्हें मौका देना चाहिए. उन्हें आए 2-3 महीने हुए हैं और आप अभी से उनका आंकलन कर रहे हैं."


यह भी पढ़ें:


पिछले सीजन तक कुंवारे थे ये स्टार क्रिकेटर, IPL 2025 में वाइफ भी स्टेडियम करने आएंगी सपोर्ट