IND vs IRE 2022: भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 टी20 मैच खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे. भारत-आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 26 जून को डबलिन (Dublin) में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) पर बड़ा बयान दिया है.
'जब तक यह खिलाड़ी विकेट पर खड़ा रहेगा, रन अपने आप बनते रहेंगे'
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के हिटिंग एबिलिटी और रन बनाने की क्षमता की सराहना की. उन्होंने कहा कि जब तक यह खिलाड़ी विकेट पर खड़ा रहेगा, रन अपने आप बनते रहेंगे. दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि इस बल्लेबाज के पास इतने सारे शॉट हैं कि विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए रोक पाना तकरीबन नामुमकिन है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के पास तेजी से बन बानने की काबिलियत है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के लिए नंबर-3 पॉजिशन बेस्ट है.
'यह मेरे लिए सपने का सच होने जैसा है'
वहीं, आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में शामिल किए जाने पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है. यह मेरे लिए सपने का सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं (Indian Selectors) ने मेरे पर भरोसा दिखाया, इस भरोसे पर खड़े उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अपने उपर काफी काम किया है, जिसका मुझे रिवार्ड मिला है. मैं इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करूंगा और अपना 100 फीसदी भारतीय टीम (Indian Team) के लिए दूंगा.
ये भी पढ़ें-