Harbhajan Singh On Manipur Incident: पूर्व भारीतय स्पिनर गेंदबाज़ हरभजन सिंह का मणिपुर घटना पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने घटना के आरोपियों के लिए सज़ा-ए की मांग की है. मणिपुर से हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके ले जाते हुए दिख रहे थे. मणिपुर में बीते कुछ महीनों से दो समुदायों के बीच हिंसा हो रही है. इस हिंसा में कई लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं.
महिलाओं की वायरल वीडियो को लेकर राज्यसभा सासंद हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. इस ट्वीट के ज़रिए उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए गुस्सा बहुत छोटा शब्द है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “अगर मैं कहता हूं कि मैं गुस्से में हूं, तो यह एक अंडरस्टेटमेंट है. मैं गुस्से से सुन्न हो गया हूं. मणिपुर में जो कुछ हुआ उसके बाद आज मैं शर्मिंदा हूं.”
हरभजन सिंह ने आगे लिखते हुए घटना के अपराधियों के लिए सज़ा-ए मौत की मांग की. उन्होंने लिखा, “अगर इस जघन्य अपराध के अपराधियों को कानून के कटघरे में नहीं लाया जाता है और मौत की सजा नहीं दी जाती है, तो हमें खुद को इंसान कहना बंद कर देना चाहिए. यह मुझे बीमार करता है कि ऐसा हुआ है. अब बहुत हो गया है. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.”
इस घटना के बाद पूरे भारत में गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मामले में मणिपुर की पुलिस ने कहा कि थौबल ज़िले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन मे अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या और सामूहिक बलात्कर के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा पुलिस की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि दोषियों जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे वक़्त से चल रही मणिपुर हिंसा में अब तक 150 से ज़्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें...