Ajit Agarkar Chief Selector BCCI Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से भारतीय टीम की चयन समिति में खाली एक स्थान के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसको लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है. खबरों के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स से अपना नाता तोड़ने के बाद अगरकर ने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है. वहीं उनका भारतीय टीम का अगला मुख्य चयनकर्ता भी बनना लगभग तय माना जा रहा है.


अजीत अगरकर ने इससे पहले साल 2021 में भी मुख्य चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ से अगरकर को समर्थन ना हासिल होने की वजह से उन्हें मुख्य चयनकर्ता के रूप में नहीं चुना गया. 45 साल के अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं.


मुख्य चयनकर्ता की रेस में अजीत अगरकर का नाम शामिल होने से अब बीसीसीआई को भी चयन समिति के सालाना वेतन की भी समीक्षा करनी होगी. अभी मुख्य चयनकर्ता को 1 करोड़ रुपए सालाना जबकि चयन समिति के बाकी सदस्यों को 90 लाख रुपए वेतन के तौर पर बीसीसीआई की तरफ से मिलते हैं.


मुख्य चयनकर्ता के सामने होंगी बड़ी चुनौतियां


टीम इंडिया के अगले मुख्य चयनकर्ता की रेस में अजीत अगरकर का नाम अब लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली जानी वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया चुनी जा सकती है. इसके अलावा मुख्य चयनकर्ता के सामने अभी जो 2 सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी वह एशिया कप और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप टीम का चयन करना. इन दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद हैं. ऐसे में सभी की नजरें टीम के प्रदर्शन पर जरूर टिकी रहने वाली हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़ी मुश्किलें, स्पिनर नाथन ल्योन को पैर में लगी चोट