दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से कुछ मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के पास हैं. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाजों ने बीते 2-3 साल में विश्व क्रिकेट में अपनी खास जगह बनाई है. दुनियाभर के क्रिकेट विशेषज्ञ इस गेंदबाजी लाइन-अप को मौजूदा दौर की सबसे बेहतरीन बताते हैं और ऐसा ही कुछ मानना है भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी का.


करसन घावरी को सही मायनों में भारत का पहला तेज गेंदबाज कहा जाता है. घावरी उस दौर में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जब भारतीय टीम स्पिन चौकड़ी के कारण दुनियाभर में मशहूर थी. 70 के दशक में टीम का हिस्सा बनने वाले घावरी ने दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभाली थी.

ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजी पर घावरी की कही बात के बेहद मायने होते हैं. घावरी भी मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि भारतीय क्रिकेट टीम में वो कभी इस तरह का नजारा देखेंगे.

बुमराह की यॉर्कर बेहद खतरनाक

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में घावरी ने कहा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया में सबसे बेहतरीन बताया. उन्होंने कहा कि बुमराह, शमी, ईशांत जैसे गेंदबाज लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट जीतने के लिए जरूरीत 20 विकेट लेने में भी लगातार सफल होते रहे हैं.

घावरी खास तौर पर बुमराह से बेहद प्रभावित हैं. बुमराह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि वो इस स्तर तक पहुंच पाएंगे. घावरी ने कहा कि जिस तरह का एक्शन बुमराह का है, उन्हें अपनी सटीक गेंदबाजी बनाए रखने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

घावरी ने कहा कि बुमराह शुरुआत में सिर्फ इन-स्विंगर डालते थे लेकिन अब वो गेंद को आउट-स्विंग भी कराते हैं, जिससे वो और भी खतरनाक हो जाते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि बुमराह के पास इस वक्त दुनिया में सबसे खतरनाक यॉर्कर है. घावरी ने कहा कि वो 10 में से 9 बार सटीक यॉर्कर डाल सकते हैं. घावरी का मानना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा कुछ कर सकता है.

घावरी ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम को एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टीम के पास जहीर खान, आशीष नेहरा और इरफान पठान के बाद कोई भी अच्छा लेफ्ट आर्म पेसर नहीं आया.

जयदेव उनादकट को मिले मौका

हाल ही में रणजी चैंपियन बनने वाली सौराष्ट्र की टीम के कोच घावरी के मुताबिक, जयदेव उनादकट को एक मौका दिया जा सकता है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट सौराष्ट्र के कप्तान हैं और बीते सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 विकेट लिए थे.

घावरी ने कहा कि उनादकट पिछले कुछ सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर टेस्ट टीम में नहीं तो कम से कम एक मौका वनडे या टी20 में जरूर दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज, ये रहा पूरा शेड्यूल

कोहली की तारीफ में बोले पूर्व ऑलराउंडर बॉथम- भारतीय टीम के लिए सही हैं विराट, अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं