Harbhajan Singh On Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मैच होता है. दोनों टीमें जब मैदान पर उतरती हैं, तो बहुत बार आपसी जंग भी देखने को मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में दोस्ती नहीं है. दरअसल, भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच राजनीतिक हालात अच्छे नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान के बाहर दोस्त नहीं हैं.


'शाहिद अफरीदी हमेशा मेरे और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपहार लाते थे'


भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हमेशा उनके और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपहार लाते थे. हरभजन सिंह कहते हैं कि पाकिस्तान टीम में भी मेरे दोस्त थे, वे मेरे लिए पंजाबी नाटक और पेशारी जूती लाते थे. साथ ही भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि शाहिद अफरीदी के अलावा सकलैन मुश्ताक के साथ भी मेरा खास रिश्ता रहा है. मैं हमेशा सकलैन मुश्ताक के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी पर बात करता था. उन्होंने कहा कि सकलैन मुश्ताक साल 1999 में जब भारत आए थे, उस वक्त मुझे काफी कुछ उनसे सीखने को मिला था.


'सकलैन मुश्ताक के साथ मेरा खास रिश्ता रहा है'


हरभजन सिंह ने कहा सकलैन मुश्ताक के साथ मेरी अच्छी दोस्ती थी. इस वजह से मैं हमेशा सकलैन मुश्ताक के साथ क्रिकेट की बातें करता था. साथ ही भारतीय ऑफ स्पिनर ने साल 1999 का वह टेस्ट याद किया, जिसमें अनिल कुंबले ने 10 विकेट अपने नाम किया था. भज्जी कहते हैं कि उस टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा मैं भी था, हालांकि उस पारी में मैं विकेट लेने में नाकाम रहा. वह आगे कहते हैं कि एक पारी में 10 विकेट लेना बड़ी बात है, लेकिन अनिल कुंबले ने यह कारनामा कर दिखाया.


ये भी पढ़ें-


Watch Video: 'किसी डिस्को में जाएं...' गाने पर युवराज सिंह ने किया मज़ेदार डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


Asia Cup 2022: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, एशिया कप और इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए शाहीन अफरीदी