(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sudhir Naik: पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुधीर नाईक का निधन, मुंबई को अपनी कप्तानी में बनाया था रणजी चैंपियन
Sudhir Naik Passes Away: साल 1970-71 के रणजी सीजन में मुंबई की टीम ने जब ट्रॉफी को अपने नाम किया था, तो उस समय सुधीर नाईक टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे.
Former Indian Player Sudhir Naik: भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सुधीर नाईक का 78 वर्ष की उम्र में 5 अप्रैल की शाम को निधन हो गया. सुधीर नाईक कुछ समय पहले गिर गए थे जिससे उनके सिर पर चोट आई थी और उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद वहां पर कई दिनों से इलाज होने के बावजूद उनकी हालत में किसी तरह का सुधार नहीं देखने को मिला जिसके चलते उनका निधन हो गया.
सुधीर नाईक के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट और फॉर्मेट में खेला है जिसमें टेस्ट में उन्होंने 3 जबकि वनडे में 2 मुकाबले खेले हैं. सुधीर नाईक के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में 141 रन देखने को मिले जबकि वनडे में उन्होंने 38 रन बनाए थे. वह भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में पहला चौका लगाने वाले खिलाड़ी भी थे जो उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में किया था.
My heartfelt condolences to Shri Sudhir Naik ji’s family and friends. His contributions to cricket will always be remembered. May his soul rest in peace.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 5, 2023
वहीं घरेलू क्रिकेट में सुधीर नाईक ने खुद को बतौर कप्तान भी साबित किया था जिसमें साल 1971 के रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई टीम का नेतृत्व करते हुए उसे विजेता बनाया था. इसके अलावा क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर भी रहे हैं, जिसमें साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की पिच को तैयार करने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी.
मुंबई क्रिकेट संघ सहित पूर्व खिलाड़ियों ने व्यक्त किया दुख
सुधीर नाईक के निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुख व्यक्त करने के साथ लिखा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं सुधीर नाईक के परिवार के साथ हैं, क्रिकेट में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.
The Mumbai Cricket Association is deeply saddened by the passing of Sudhir Naik 🕊
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) April 5, 2023
His legacy will forever be etched in the history of Mumbai cricket. pic.twitter.com/pLfzheV0il
इसके अलावा मुंबई क्रिकेट संघ ने सुधीर नाईक के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सुधीर नाईक के निधन ने मुंबई क्रिकेट संघ को काफी दुख हुआ है, उनकी विरासत हमेशा मुंबई क्रिकेट इतिहास में दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें...