नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया. 35 वर्षीय सिंह ने ट्विटर पर कहा, "यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उनका आज निधन हो गया. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपनी प्रार्थनाओं में मेरे पिता को याद रखें."
आरपी सिंह के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ हफ्ते पहले उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी. उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. तेज गेंदबाज इरफान पठान, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल और दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया.गिब्स ने ट्वीट कर कहा, "आपके पिता के निधन की खबर से दुख पहुंचा. आप मजबूत रहें."
सिंह 2007 टी20 विश्वकप की विजेता भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे. उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले हैं. उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिये जाने जाते थे.
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आरपी सिंह ने अपने पिता की कोरोनवायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आऩे के बाद कमेंटेटर के रूप में आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था. वह इस साल के आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी कमेंटरी पैनल में शामिल हो गए. आरपी सिंह, आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल, इरफान पठान, अजीत अगरकर, दीप दासगुप्ता स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा थे.